रेलवे कर्मचारियों की मांग दिवाली बोनस 7वें वेतन आयोग के आधार पर दिया जाए

नई दिल्ली

 रेलवे के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है । दिवाली बोनस पर ताजा अपडेट सामने आया है। रेलवे कर्मचारियों के एक ग्रुप ने केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव से बोनस (PLB) की कैलकुलेशन छठे वेतन आयोग की बजाय सातवें वेतन आयोग के आधार पर करने की गुजार‍िश की है।

भारतीय रेलवे कर्मचारी महासंघ (IREF) के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह का कहना है कि मौजूदा बोनस छठे वेतन आयोग के अनुसार न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये महीने के ह‍िसाब से है, लेक‍िन सातवें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है।यह रेलवे कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से मिल रहा है, ऐसे में 7,000 रुपये म‍िन‍िमम सैलरी के आधार पर PLB की कैलकुलेशन करना कर्मचार‍ियों के साथ अन्याय है।

7वें वेतन आयोग के आधार पर बोनस की मांग

IREF का कहना है कि सरकारी निर्देशों के अनुसार रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन की बेस‍िक सैलरी के बराबर PLB बोनस मिलना चाहिए,लेक‍िन मौजूदा भुगतान 7,000 रुपये के आधार पर केवल 17,951 रुपये क‍िया जाता है।7वें वेतन आयोग के तहत रेलवे में न्यूनतम बेस‍िक सैलरी 18,000 रुपये है, इसलिए 78 दिन का 17,951 रुपये बोनस बहुत कम है, ऐसे में 18,000 रु बेस‍िक सैलरी के ह‍िसाब से 78 दिन का बोनस 46,159 रुपये बनता है, जिससे 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारी को कम से कम (46,159-17,951)=28,208 रुपये लाभ होगा।

रेलवे कर्मचारियों को हर साल मिलता है बोनस

बता दे कि रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी योजना के तहत हर साल दशहरा पूजा की छुट्टियों से पहले उत्पादकता से जुड़ा बोनस (पीएलबी) मिलता रहा है। भारत सरकार द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार फेडरेशनों के साथ बातचीत के बाद 78 दिनों के वेतन के बराबर पीएलबी (7000 रुपये प्रति माह वेतन की काल्पनिक गणना के साथ) हर साल दशहरा पूजा की छुट्टियों के शुरू होने से पहले भुगतान किया जाता है।

 

More From Author

एनसीईआरटी के सिलेबस में ‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ कविता और ‘वीर अब्दुल हमीद’ का पाठ को जोड़ा गया

MUDA Land Scam में सिद्धारमैया को बड़ा झटका… कर्नाटक HC ने खारिज की याचिका, सीएम पर चलेगा केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *