दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थानों को मानव शरीर संबधी अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है, उक्त निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी सेवढा अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना थरेट पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दरअसल फरियादी व आहत की रिपोर्ट पर से थाना थरेट में अपराध क्रमांक 96/24 धारा- 307, 336, 294, 506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना थाना थरेट पुलिस द्वारा तीन माह से फरार चल रहे अभियुक्त 1. मलखान यादव पुत्र शालकराम यादव , 2.आदराम पुत्र रामसेवक यादव , 3.विकास पुत्र कल्यान सिह यादव निवासीगण पहाड़ी थाना थरेट पुलिस द्वारा को मुखविर सूचना पर से टोडा रोड़ कुटी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय सेवड़ा पेश किया जाकर जेल भेजा गया।सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी थरेट उनि. अनफासुल हसन, सउनि राकेश कुमार, आर. राघवेन्
