ट्रेक्टर चोरी के प्रकरण में फरार एक और आरोपी को थाना जिगना पुलिस ने किया गिरफ्तार

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में चोरी की घटनाओं कि रोकथाम के लिए आरोपीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीरज कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दरअसल 13जुलाई को फरियादी लीलाधर पुत्र प्यारेलाल लोधी निवासी कमरारी थाना जिगना ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि 10 जुलाई को फरियादी के खेत कामरारी पर खड़ा सोनालिका ट्रेक्टर को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले जाने कि रिपोर्ट पर से अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया,थाना प्रभारी जिगना नीरज कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर से 13 जुलाई को ही मुखबिर सूचना पर से आरोपी प्राणसिंह लोधी को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया था आरोपी बीकेश लोधी मौके से फरार हो गया था, आरोपी बीकेश लोधी पुत्र लज्जाराम निवासी जराए थाना पिछोर को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर का लेगगार्ड ब अन्य सामान जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना प्रभारी जिगना,आर दीपक गुप्ता, आर. दिलीप प्रधान, आर. गोविंद प्रताप सिंह थाना जिगना की सराहनीय भूमिका रही।

More From Author

व्यापक शहरी विकास के कारण गुजरात में बाढ़ से हालत खराब: आईआईटी&जीएन अध्ययन

हत्या के प्रयास के मामले में तीन माह से फरार 3 आरोपियों को थरेट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *