दतिया।शहर में बैंकों बहार अवैध वाहन पार्किंग को लेकर एक्शन में ट्रेफिक पुलिस और प्रशासन, संयुक्त कार्यवाही,दरअसल शहर में बैंकों के बहार वाहनों का अवैध पार्किंग स्थल बनता जा रहा है। बैंकों सहित अन्य लोगों के वाहनों ने रोड़ को अवैध पार्किंग स्थल बना दिया है। वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण शहर में अव्यवस्था हो रही है। जिसे लेकर गुरुवार को दतिया कलेक्टर संदीप माकिन एवं दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में ट्रेफिक थाने के निरीक्षक रणबीर सिंह यादव और तहसीलदार बीएम आर्य, सूबेदार होतम सिंह बघेल सहित पुलिस टीम ने कारवाई की।पुलिस ने गांधी रोड पर पीएनबी और आनंद टॉकीज एसबीआई के सामने रोड पर वाहन पार्किंग को लेकर काटे चालान,और साथ ही बैंक अधिकारी और कर्मचारी भी चालान। रोड़ पर खड़े वहानो को नगर पालिका के कचरा वाहन में लदवा कर थाने भेजे गए वाहन।आम जनता को मिली ट्रैफिक जाम से निजात। ट्रेफिक निरीक्षक रणबीर सिंह यादव ने बताया कि शहर में बैंकों के बहार रोड पर अन्य लोगों के वाहन, ठेले इत्यादि खड़े रहते हैं,अवैध पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है। जिसके कारण शहर में आने- जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।हमने रोड पर अवैध वाहन खड़े करने वालों और बैंक अधिकारियों को कहा है, कि वो अपने-अपने वाहन रोड से हटा लें नहीं हटाने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उक्त कार्रवाई में ट्रेफिक निरीक्षक रणबीर सिंह यादव,तहसीलदार बीएम आर्य, सूबेदार होतम सिंह बघेल, आरक्षक अशोक, आरक्षक संजीव, आरक्षक प्रहलाद, आरक्षक दिनेश,आरक्षक चालक सलीम सहित आदि पुलिस मौजूद रही।