कोलकाता कांड में बड़ा खुलासा, पुलिस कमिश्नर के नाम पर रजिस्टर्ड थी दरिंदे संजय रॉय की बाइक

कोलकाता

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई कोलकाता के लेडी डॉक्टर के रेप और मर्डर की जांच कर रही है। इस बीच मुख्य आरोपी संजय रॉय की बाइक को लेकर सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया चैनल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के अनुसार संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक ‘पुलिस कमिश्नर, कोलकाता’ के नाम पर रजिस्टर्ड थी। दो दिन पहले ही सीबीआई ने संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था।

सीबीआई के अनुसार संजय रॉय की बाइक 2024 मई में रजिस्टर कराई गई थी। इसी बाइक से संजय राय ने 9 अगस्त को नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। अब सीबीआई इस पहलू पर काम कर रही है कि कहीं पुलिस और संजय रॉय के तार आपस में तो जुड़े नहीं हुए हैं।

जिस रात को वारदात को अंजाम दिया गया, उस दौरान संजय रॉय ने इसी बाइक का इस्तेमाल किया था। अब सीबीआई यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर में संजय रॉय के पास यह बाइक कहां से आई।

Share This News Social Media

More From Author

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष मुश्किल में, CBI के बाद अब ED भी करेगी वित्तीय अनियमित्ता की जांच

गुजरात में बारिश का कहर जारी, अहमदाबाद से लेकर सूरत तक हर तरफ तबाही का मंजर, जनजीवन अस्त&व्यस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *