दतिया।12 अगस्त मंगलवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी महाविद्यालय दतिया में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा,हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान कार्यक्रम के तहत तिरंगा रंगोली एवं भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अरविंद सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ नवीन मग़रैया द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्था की प्राचार्य डॉ जयश्री त्रिवेदी ने तिरंगे के महत्व और उसके प्रति जन सामान्य के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक डॉ भावना भटनागर के निर्देशन में चार छात्राओं ने भाग लिया जिसमें महक श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रिंसी भार्गव एवं नैंसी सैनी रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राहुल श्रीवास्तव के निर्देशन में सात प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व पर भाषण दिया जिसमें नम्रता परमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः आशुतोष शर्मा एवं देवेश शर्मा रहे। प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को 15 अगस्त के दिन प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ नवीन मग़रैया, डॉ शैलेन्द्र पाठक डॉ दुष्यंत यादव, डॉ रजनी सिंह, डॉ नाजिश शेख, डॉ प्रकाश चंद्र सुमन,डॉ चारु सिंह, डॉ हेमा केन, डॉ नीलम यादव, डॉ सौरभ पांडेय, डॉ ब्रजेश तोमर, डॉ राखी शर्मा, डॉ नीलम सिंह डॉ योगेश यादव उपस्थित रहे।
