सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने जिला क्षय केन्द्र का किया निरीक्षण अनुपस्थित जिला क्षय अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

दतिया, 11 अगस्त, 2025।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. वर्मा ने जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जिला क्षय केन्द्र का सोमवार सुबह 10ः30 बजे निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, मरीजों को दी जा रही सेवाओं और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान, सीएमएचओ ने आवश्यक सुधारों और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से, उन्होंने क्षय रोग (टीबी) के मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। केंद्र में साफ-सफाई और बेहतर प्रबंधन पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
दूसरी तरफ जिला क्षय अधिकारी के अनुपस्थित मिलने एवं उपचार के लिए मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने अप्रसन्नता व्यक्त की। इतना ही नहीं उन्होंने जिला क्षय अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Share This News Social Media

More From Author

दतिया जिला अस्पताल का कलेक्टर वानखडे ने किया रात्रिकालीन निरीक्षण,मरीजों की समस्याएं देख भड़के, कहा लापरवाही बर्दाश्त नही, मरीजों से सहानिभूति पूर्वक व्यवहार करे

इको क्लब के द्वारा वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर लिया वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *