पटवारियों को निर्देश —
अपने-अपने क्षेत्रों में करें नाले-नालियों का निरीक्षण।
स्थानीय निकायों से समन्वय –
ग्राम पंचायत, नगर परिषद व नगरपालिका से मिलकर सुनिश्चित हो सफाई।
अतिक्रमण पर कार्रवाई –
जहां नाली पर अतिक्रमण हो, तुरंत हटाएं: कलेक्टर वानखड़े।
रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तय –
“पटवारी → तहसीलदार → एसडीएम → टीएल मीटिंग में प्रतिवेदन”
कार्यवाही की चेतावनी –
कलेक्टर निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई।
वर्षा पूर्व तैयारी का उदाहरण –
दतिया प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कर रहा जलभराव से निपटने की तैयारी।
जनता से सहयोग की अपील –
स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने में नागरिक बनें सहभागी – प्रशासन।
जमीनी स्तर पर सक्रियता –
दफ्तर से नहीं, मैदान से दिखेगा असर – कलेक्टर वानखड़े की कार्यशैली।
टीएल बैठक में होगी समीक्षा –
हर सोमवार टीएल मीटिंग में नालों की सफाई का बिंदु रहेगा मुख्य एजेंडा।