डीईओ ऑफिस के बाबू को सीईओ से उपस्थिति रजिस्टर छिपाना पड़ा महंगा। निरीक्षण के दौरान बाबू अतुल श्रीवास्तव ने सीईओ अक्षय तेम्रवाल से छिपाया उपस्थिति रजिस्टर। डीईओ ऑफिस के बाबू अतुल श्रीवास्तव को सीईओ ने किया निलंबित। बिना बताए अनुपस्थित लेखपाल भारती सेठी, सहायक ग्रेड-3 रामकुमार सोनी, सहायक ग्रेड-3 सुधीर कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील शर्मा का एक दिन का वेतन काटा। आज दोपहर में डीईओ और डीपीसी ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे सीईओ तेम्रवाल। कलेक्टर और सीईओ की धड़ाधड़ कार्रवाई से अधिकारी, कर्मचारियों के लिए छिपना हुआ मुश्किल। अब हाथों हाथ दौड़ेंगीं फाइलें। होंगे जनता के काम। दतिया में पहली बार धरातल पर उतरे अफसर
