पी. एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में दिनांक 21 फरवरी 2025 को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी सहित विभिन्न हुआ। विधाओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. डी. आर. राहुल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं श्रोत वक्ता के रूप में डॉ. निलय गोस्वामी, प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय इंदरगढ़ उपस्थित रहे, जिन्होंने भारतीय भाषाएं एवं भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तकनीकी युग में मातृभाषा का अस्तित्व एवं चुनौतियां विषय पर निबंध प्रतियोगिता, शिक्षा के क्षेत्र में मातृभाषा की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा मातृभाषा और राष्ट्रीय परिदृश्य पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. कमलेश माथुर, डॉ. एस के पांडे, डॉ. इला द्विवेदी , डॉ. प्रतिभा पाण्डेय, , डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. दीपिका दीक्षित, डॉ.नवीन मगरैया, डॉ.भगवान दास, डॉ. अरविन्द यादव, डॉ. नीलम यादव, डॉ. हेमा केन, डॉ योगेश यादव, डॉ राखी शर्मा, डॉ. विनोद, डॉ. अंजना गुप्ता, डॉ. ब्रजेश तोमर, डॉ. मंजू उपाध्याय, डॉ. अनुराधा समाधिया, डॉ. अजय माली एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन दीपिका दीक्षित ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पुनीत प्रताप पांडे द्वारा किया गया।