दतिया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा विगत दिवस शासकीय माध्यमिक विद्यालय ररूआराय विकासखंड सेवढा का विगत दिवस आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से पीएम पोषण वितरण के संबध में चर्चा की गई। चर्चा के दौरान बच्चों द्वारा बताया गया कि पीएम पोषण गुणवत्ता युक्त एवं मेन्यू से नहीं बनाकर दिया जाता है, जबकि रोटी भी दो-दो दी जाती है। इस संबध में कई बार बैठकों के दौरान, निरीक्षणों के दौरान एवं समक्ष में आपको पीएम पोषण वितरण में सुधार करने हेु अवगत कराया जा चुका है, किन्तु आपके द्वारा सुधार नहीं किया गया।आपके द्वारा इस तरह की लापरवाही वरतना आपत्तीजनक एवं शासन निर्देशों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि उक्त कृत्य के लिए आपके समूह के विरूद्व निरस्ती की कार्यवाही की जावे। इस संबध में आप अपना स्पष्टीकरण एवं पीएम पोषण से संबधित समस्त अभिलेख लेकर इस कार्यालय में समक्ष में उपस्थित होकर 7 दिवस में प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके समूह को निरस्त किए जाने की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
