नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने रविवार को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर केजरीवाल चुप क्यों हैं। दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने खास बातचीत में कहा, सबसे बड़ा सवाल यह है कि नरेश बाल्यान के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है? उनकी पूरी पार्टी में सन्नाटा छाया हुआ है। ऐसा लग रहा है कि जैसे रंगे हाथों कोई चोर पकड़ा गया है। आम आदमी पार्टी का अपराधियों के साथ कनेक्शन कोई पहली बार नहीं है। नरेश बाल्यान के साथ-साथ नरेश यादव को भी कोर्ट से सजा मिली है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को पंजाब की कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है।”
कपिल मिश्रा ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगातार पकड़ा जा रहा है। नरेश बाल्यान जिस अपराधी से बात कर रहा था, वह एक डॉन है और दिल्ली में भाजपा के नेता की हत्या का उसके ऊपर मामला चल रहा है। इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की गैंग पर सन्नाटा छा गया है, जो यह बताता है कि उनकी चोरी पकड़ी गई है। दिल्ली में केजरीवाल के द्वारा एक तरह का माफिया गैंग चलाया जा रहा है।”
भाजपा नेता ने अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर कहा, “यह हमला नहीं है, बल्कि किसी ने पानी फेंका है, जिसकी आंखों में आंसू थे और वो रो रहा था। दिल्ली में 10,000 बस मार्शल रो रहे हैं, लेकिन वह उसको आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं। जिसके दिल में दर्द था, जिसकी तनख्वाह नहीं आई और उसे नौकरी से भी निकाल दिया। इसलिए उसने गुस्से में पानी फेंका है।”
उन्होंने कहा, “लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है और उन पर यह हमला नहीं था, बल्कि लोगों का आक्रोश था। उस व्यक्ति की पीड़ा थी, जिसे नौकरी से निकाला गया है। यह दिल्ली के लोग हैं और उनकी पीड़ा को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को समझना चाहिए।”