दिवाली पर पूजा का क्या है मुहूर्त जाने, दुकान, ऑफिस और फैक्टरी में दिवाली पूजन कब करे?

नई दिल्ली
31 अक्टूबर को अमावस्या शाम 4 बजे के बाद से शुरू हो रही है और एक नवंबर तक रहेगी। इसलिए अधिकतर जगह देशभर में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। प्रदोष काल में दिवाली की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को ही मिल रही है। ऐसे में दिवाली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन 31 अक्टूबर को ही किया जा रहा है। इस दिन दिवाली पूजन के कई शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं। दिवाली पर सभी घर, ऑफिस, फैक्टरी और अपने व्यापार की जगह में दिवाली पूजन करते हैं। ऐसे में 31 अक्टूबर को शाम को दिनाली लग रही है, तो घर और ऑफिस दोनों जगह कैसे होगा दिवाली पूजन इसको लेकर कंफ्यूजन है, ऐसे में हमने ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी से बात की आइए जानें दिवाली पर ऑफिसों में, दुकान में और फैक्टरी में किस समय पूजा कर सकते हैं।

दिवाली पर ऑफिस, दुकान और फैक्टरी में लक्ष्मी पूजन कब करें
ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली का पावन पर्व 31 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को रात्रि व्यापिनी अमावस्या तिथि में मनाया जाएगा। इसलिए 31 अक्टूबर को स्थिर लग्न में शाम के समय ऑफिस दुकान में पूजा कर लें। सर्वोत्तम मुहूर्त प्रदोष काल अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 8 बजे तक बन रहा है। परंतु 1 नवंबर दिन शुक्रवार को स्थिर लग्न वृश्चिक सुबह 7:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक मिल रहा है।

More From Author

केंद्र की मोदी सरकार ने चार साल की देरी के बाद 2025 में जनगणना शुरू करने जा रही, शुरु होगा लोकसभा सीटों का परिसीमन

महाराष्ट्र में वोटर की होगी परीक्षा: किसे CM देखना चाहती है जनता, किस नंबर पर एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *