मुख्यमंत्री धामी को आज कार्यालय में 11 करोड़ रुपए का लाभांश का चेक प्रबंध निदेशक पिटकुल ने सौंपा

उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनाने के लिए विद्युत निगमों को पूरी सक्रियता से सहयोगी बनना होगा। राज्य स्थापना की मूल संकल्पना में उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश बनाना था। उन्होंने कहा कि ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि आगामी पांच सालों में उत्तराखण्ड में राज्य की मांग के सापेक्ष ऊर्जा का उत्पादन हो। ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने पिटकुल के अधिकारियों को सितम्बर 2024 में पिटकुल के जिन नये उप-केन्द्रों का शिलान्यास किया गया उनके कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक, पिटकुल श्री पीसी ध्यानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में  पिटकुल ने गत वर्ष 2022-2023 में 26.99 करोड़ रुपए की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 141.67 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया। विगत 3 वर्षों से उत्तराखण्ड शासन को प्रत्येक वर्ष 5 करोड़ रुपए का लाभांश दिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पिटकुल में विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं। वर्तमान में पिटकुल की ट्रॉसमिशन उपलब्धता भी 99.70 प्रतिशत है। जिसके निर्धारित राष्ट्रीय मानकों 98 प्रतिशत से अधिक होने के फलस्वरूप पिटकुल को प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन धनराशि का एक तिहाई विद्युत टैरिफ में छूट दिये जाने से विद्युत उपभोक्ताओं को सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है।

इस अवसर पर अपर सचिव श्री मनमोहन मैनाली, निदेशक पिटकुल श्री जीएस बदियाल, पिटकुल से श्री अरूण सबरवाल, श्री मनोज कुमार श्रीमती शालू जैन, श्री पंकज कुमार उपस्थित थे।

Share This News Social Media

More From Author

केरल के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर से बर्तन की चोरी

नई दिल्ली में CRPF स्कूल के पास भयानक धमाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *