दतिया।12 अगस्त मंगलवार को पीजी कॉलेज दतिया में संचालित हो रहे इको क्लब के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधा गया,महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है।वनस्पति विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ को बताया कि वृक्षों को राखी बांधने का उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्षों की रक्षा करना तथा महाविद्यालय परिसर के सभी पेड़ों तथा बाहर के सभी पेड़ों को अधिक से अधिक कटाई से बचाना है जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
इसके साथ ही घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया गया।जिसमें महाविद्यालय के स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने परिसर की सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली। इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ चारु सिंह, इको क्लब अधिकारी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जयश्री त्रिवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर शिव सिंह, वनस्पति विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह एवं वरिष्ठ प्राध्यापक एस के पांडे, नाजिश शेख,डॉ एम चंद्रशेखर, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉ प्रकाश सुमन ,डॉ कमलेश सुमन, अजय माली, डॉ नीलम सिंह ममता शर्मा, प्रो संजय श्रीवास्तव, डॉ सौरभ पांडे , श्रीमती इंदिरा आदि उपस्थित रहे।
