पी.जी.कॉलेज दतिया के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह का आयोजन किया गया

दतिया।31 जुलाई 2025 को शासकीय पी जी कॉलेज दतिया के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल अपनी अधिवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए l इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन से हुआ l महाविद्यालय के एन सी सी कैडेट्स द्वारा प्राचार्य जी को गार्ड ऑफ औनेर दिया गया।इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े हुए अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। महाविद्यालाय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज सुधाकर शुक्ल ,जिला पंचायत सदस्य मान सिंह प्रजापति,अशोक शुक्ल, आलोक सोनी, डॉ निलय गोस्वामी , डॉ आर पी नीखरा, डॉ कामिनी , डॉ बी एल अहिरवार प्राचार्य ग्वालियर एवं ग्वालियर चम्बल संभाग के विभिन्न महाविद्यालय से प्राचार्य एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे l इस अवसर पर भोपाल से पधारी डॉ विभा शुक्ला ने कहा कि डॉ डी आर राहुल जी अपने सेवाकाल मे पूर्ण रूप से समर्पित रहे और निष्ठा पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करते रहे।प्राचार्य इंदरगढ़ डॉ निलय गोस्वामी ने कहा प्राचार्य जी का जीवन सादा जीवन उच्च विचार का उदाहरण है।परीक्षा नियंत्रक डॉ शिव सिंह ने कहा विपरीत परिस्थिति मे धैर्य न खोना आपके चरित्र की प्रमुख विशेषता है। प्राचार्य जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।महाविद्यालाय के शैक्षणिक स्टाफ के द्वारा संगीत की प्रस्तुति हुई।प्राचार्य डॉ डी आर राहुल ने प्राचार्य का प्रभार मातृ शक्ति जयश्री त्रिवेदी को सौपते हुए सभी से आग्रह किया, जिस तरह से आपने मेरा सहयोग किया है और संस्थान को ऊंचाई पर पहुंचाया है वैसे ही आगे भी सहयोगी रहे l कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ इला द्विवेदी के द्वारा किया गया एवं आभार वनस्पति शास्त्र की विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने किया l विदाई समारोह मे लगभग 500 शिक्षा से जुड़े हुए जन उपस्थित रहे इसी दिन संस्कृत की विभाग अध्यक्ष डॉ कमलेश माथुर भी सेवानिवृत हुई l

 

Share This News Social Media

More From Author

29 बटालियन में विदाई समारोह आयोजित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *