डॉ हेमंत जैन द्वारा आयोजित नि:शुल्क परामर्श शिविर में रविवार को 118 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। साथ ही शिविर में 82 मरीजों ने नि:शुल्क फाइब्रोस्कैन की जांच कराई। डॉ हेमंत जैन के द्वारा प्रतिमाह अंतिम रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। फाइब्रोस्कैन की जांच से लिवर में चर्बी की मात्रा और सुकड़न का पता लगाया है। अगर चर्बी ज्यादा है या सुकड़न आती है तो गंभीर परिणाम सामने आते है। डॉ जैन ने कहा उचित खानपान, व्यायाम और आधुनिक दवाओं से कई मरीज फैटी लिवर व फाइब्रोसिस से मुक्त हुए हैं। शिविर में कौशल पाठक, अनिल शाक्य, मयंक पुरोहित, धीरज ढींगरा, नरेंद्र व सोनू कुशवाहा का योगदान रहा।
