कलेक्टर का स्पष्ट निर्देश. नालों और नालियों की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।

पटवारियों को निर्देश —
अपने-अपने क्षेत्रों में करें नाले-नालियों का निरीक्षण।

स्थानीय निकायों से समन्वय –
ग्राम पंचायत, नगर परिषद व नगरपालिका से मिलकर सुनिश्चित हो सफाई।

अतिक्रमण पर कार्रवाई –
जहां नाली पर अतिक्रमण हो, तुरंत हटाएं: कलेक्टर वानखड़े।

रिपोर्टिंग की प्रक्रिया तय –
“पटवारी → तहसीलदार → एसडीएम → टीएल मीटिंग में प्रतिवेदन”

कार्यवाही की चेतावनी –
कलेक्टर निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई।

वर्षा पूर्व तैयारी का उदाहरण –
दतिया प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कर रहा जलभराव से निपटने की तैयारी।

जनता से सहयोग की अपील –
स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने में नागरिक बनें सहभागी – प्रशासन।

जमीनी स्तर पर सक्रियता –
दफ्तर से नहीं, मैदान से दिखेगा असर – कलेक्टर वानखड़े की कार्यशैली।

टीएल बैठक में होगी समीक्षा –
हर सोमवार टीएल मीटिंग में नालों की सफाई का बिंदु रहेगा मुख्य एजेंडा।

Share This News Social Media

More From Author

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित नहीं होती हो,शैक्षणिक कार्य नहीं होते हो, मध्यान भोजन नहीं बनता हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *