मध्यप्रदेश पुनर्गठन आयोग के सदस्य एवं सचिव द्वारा किया गया मेडिकल कॉलेज दतिया का दौरा

दतिया।अक्षय सिंह, सदस्य एवं सचिव एम.पी. पुर्नगठन आयोग का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया भ्रमण का कार्यक्रम शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुनर्गठन आयोग के सचिव एवं सदस्य अक्षय सिंह ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया का भ्रमण किया, इस अवसर पर उन्होंने डॉ. दीपक एस. मरावी, अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया से सौजन्य भेंट की।अक्षय सिंह के आगमन पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली तथा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।
डॉ. दीपक एस. मरावी,अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अक्षय सिंह को महाविद्यालय के विगत वर्ष की उपलब्धियों, चुनौतियों एवं भविष्य में दतिया शहर को शासन के निर्देशानुसार बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु योजनाओं से अवगत कराया। अक्षय सिंह ने महाविद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि आयोग राज्य के चिकित्सा शिक्षा के ढांचे को और सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।भ्रमण के अंत में अक्षय सिंह ने संकाय सदस्यों और छात्रों से भी संवाद किया और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सेवाओं के लिए प्रेरित किया।
यह सौजन्य भेंट महाविद्यालय एवं आयोग के मध्य समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल रही!

Share This News Social Media

More From Author

शिक्षा को इतना प्राप्त करना कि सही गतल का फैसला कर पाए – सीईओ अक्षय तेम्रवाल

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 85 मरीजों की हुयी लिवर के फाइब्रोस्कैन की जांच फैटी लिवर है कई बिमारियों का कारण – डॉ हेमंत कुमार जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *