प्रधान आरक्षक नीरज बोले- क्षेत्र के लोगों से मिले प्रेम-स्नेह को कभी भुला नहीं पाऊंगा”
दतिया कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक नीरज भदकारिया का स्थानांतरण शासन ने विगत दिनों ग्वालियर कर दिया था। जिसके चलते बुधवार को एक समारोह आयोजित कर प्रधान आरक्षक नीरज भदकारिया को भावभीनी विदाई दी गई। इस गरिमामयी सादे समारोह के प्रारंभ में टीआई धीरेंद्र मिश्रा द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्हें सभी स्टाफ चिन्ह तस्वीर भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।विदाई समारोह के मौक पर प्रधान आरक्षक नीरज भदकारिया ने कहा कि दतिया क्षेत्र के लोगों से मुझे जो प्रेम-स्नेह, सहयोग और सम्मान मिला है मैं उसे कभी भूल नहीं पाऊंगा। दतिया में सेवाकाल के दौरान हमेशा यह महसूस करता रहा कि मैं अपने गृहनगर में परिवार के सदस्यों के साथ हूँ। यहां मिले अपार स्नेह और सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा। विदाई की बेला पर भावुक होते श्री भदकारिया ने विनम्रतापूर्वक कहा, मेरी सेवा में कहीं कोई कमी रह गई हो, भूलवश मैंने कोई गलती कर दी हो या फिर दायित्व के निर्वाहन के दौरान मेरे कारण आपको परेशानी हुई हो तो उसके लिए कृपया मुझे क्षमा कर दें। कहा कि शासकीय सेवा में तबादला होना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं जहां भी रहूंगा आप लोगों से सदैव जीवंत सम्पर्क बनाए रखूंगा। बंता दे की नीरज भदकारिया पुलिस कर्मचारी के अलावा एक अच्छे खिलाडी वं कोमेन्टेटर थे जिन्होने दतिया टार्फी,अन्तरबिभागीय टूर्नामेंट अपनी कोमैन्टी से मन्तमुग्ध किया है।इस दौरान समस्त थाना स्टाफ अन्य मौजूद रहा