दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन की गजब की तानाशाही, मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की गाड़ीयां पार्किंग ना रख सकें तो लगा दी झाड़ियाँ,बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के अथक प्रयासों से दतिया जिले की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज खोला गया था और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक लगातार मरीजों की सेवा का प्रयास कर रहे हैं,परन्तु जब से मेडिकल कॉलेज दतिया में नए डीन आएं हैं चिकित्सको के साथ मरीजों के लिए परेशानी तो बढ़ती जा रही है।ज्ञात हो कि वर्तमान में दतिया डीन ने अस्पताल में आने जाने के लिए केवल एक रास्ता खुला रखा हुआ है,जिसके कारण मरीजों को और उनके परिजनों को इलाज के लिए लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है,अभी हाल में डीन ने बिना कोई आदेश निकले बिना कोई कारण बताए,मेडिकल कॉलेज की ईमारत में बनी पार्किंग का रास्ता झाड़ियों से बंद कर दिया है और डॉक्टरों को अपनी गाड़ियां भरी धुप में रखने को मजबूर कर दिया है, जिसके कारण गाड़ियां गर्मी के कारण ख़राब हो रही हैं,आपको बता दें , डीन डॉ दीपक सिंह मरावी , पूर्व में भोपाल में पदस्थ थे वहां भी इन पर स्टाफ नर्सेज को प्रताड़ित करने का आरोप लग चूके है।दतिया डीन डॉ दीपक सिंह मरावी तानाशाही से डाक्टरों के साथ – साथ मरीजों को भी परेशानी का समान करना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि मध्यप्रदेश शासन के उच्च अधिकारी किस तरह से मरीजों और चिकित्सकों को परेशान करने वाले इन डीन साहब से बचाएंगे।
