दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन का यह आदेश सुर्खियों में बना है

आपको बता दें कि इस आदेश में
मेडिकल कॉलेज मैं पदस्थ चिकित्सा शिक्षकों को छुट्टी देने की बात कही जा रही है!
वही आपको बता दें कि देश इस समय आपातकालीन स्थिति से गुजर रहा है वहीं सूत्रों की माने सभी विभागों की छुट्टियां रद्द हो चुकी है!
लेकिन कथित तौर पर लोग कह रहे हैं मेडिकल कॉलेज दतिया की डीन के पास ऐसा कौन सा पावर है..?
जो देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री से बड़ा ओहदा रखता है!
इतना ही नहीं लोगों के अनुसार माने तो मेडिकल कॉलेज डीन दतिया के तानाशाही रवैया के चर्चे दतिया में है ऐसा जनता का कहना है!
देश में आपात स्थिति को लेकर चर्चाओं के दौर में दतिया मेडिकल कॉलेज डीन को हटाने की कवायत भी लोगों के मुखारविंद पर आने लगी है!
ऐसे गैर जिम्मेदार लापरवाह आपात स्थिति में गैर जिम्मेदार हरकत को लेकर सूत्रों की माने तो जनता में रोस हे!

Share This News Social Media

More From Author

आईएमए दतिया द्वारा “प्र्यूराइटिस के प्रबंधन” विषय पर सीएमई का भव्य आयोजन

दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन की गजब की तानाशाही,मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की गाड़ीयां पार्किंग ना रख सकें तो लगा दी झाड़ियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *