मुख्य वक्ता वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ खोज़िमा सैफी ने खुजली की आधुनिक चिकित्सा पर दी जानकारी | 15 नए चिकित्सकों ने आई एम ए की सदस्यता ग्रहण की
दतिया, 5 मई 2025।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) दतिया शाखा द्वारा बुधवार शाम एक दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम (सी एम ई) का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय था “प्र्यूराइटिस (खुजली) के प्रबंधन”।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों सहित बड़ी संख्या में युवा डॉक्टरों ने भाग लिया और विषय से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बी. के. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रहे। उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार, अनुभव-साझाकरण और सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से चिकित्सकों की जानकारी अद्यतन रहती है और मरीजों को बेहतर सेवा मिलती है।
गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ अर्जुन सिंह, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक, ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए चिकित्सकों को टीम भावना से कार्य करने और मेडिकल नैतिकता को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस. एन. शाक्य द्वारा की गई, जिन्होंने प्र्यूराइटिस से संबंधित सामान्य भ्रमों और वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे डॉ प्रदीप उपाध्याय, डॉ प्रदीप शुक्ला, तथा डॉ सचिन सिंह यादव, जिन्होंने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए आईएमए की सक्रियता और समाज सेवा के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ खोज़िमा सैफी (एम.डी., त्वचा रोग विशेषज्ञ) रहे, जो ग्वालियर से विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने प्र्यूराइटिस (खुजली) के विभिन्न कारणों, निदान के तरीकों, मरीज से संवाद की तकनीक और दवाओं की नवीनतम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे यह सामान्य समझी जाने वाली समस्या, कई बार गंभीर रोगों का संकेत हो सकती है। उनका व्याख्यान सभी उपस्थित चिकित्सकों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।
इस सीएमई कार्यक्रम का मंच संचालन प्रभावशाली एवं रोचक शैली में डॉ अभिषेक मेहता द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम का एक और विशेष आकर्षण रहा कि 15 नए चिकित्सकों ने आईएमए की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को नई ऊर्जा और शक्ति मिली। नए सदस्यों का स्वागत करते हुए IMA ने विश्वास जताया कि ये युवा डॉक्टर संगठन के कार्यों को और आगे ले जाएंगे।
इस आयोजन की रूपरेखा आईएमए दतिया के अध्यक्ष डॉ प्रशांत हरित, सचिव डॉ के. पी. बरैठिया एवं कोषाध्यक्ष डॉ के. एल. गुप्ता द्वारा तैयार की गई थी।
कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ के. पी. बरैठिया ने मंच से सभी उपस्थित चिकित्सकों, विशिष्ट अतिथियों, वक्ताओं, युवा सदस्यों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आईएमए दतिया भविष्य में इसी प्रकार के और भी प्रभावी एवं उपयोगी शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।