सीएमएचओ डाॅ. वर्मा ने जीएनएम परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

डाॅ. बी.के. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया गुरूवार दोपहर 03ः00 बजे जीएनएमटीसी में आयोजित परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे। बारी-बारी से उन्होंने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं के अलावा अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डाॅ. वर्मा ने परीक्षा कक्षों मंे उपस्थित शिक्षकों से भी बिना किसी दबाव के परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर पैनी नजर रखने की बात कही है।
आपको बता दें कि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय दतिया में जी.एन.एम. प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 29 अपै्रल, 2025 से शुरू हुई है जो 03 मई, 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा का समय 03ः00 बजे से 06 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने के लिए एक उड़नदस्ते दल का गठन किया गया है। इस दल में डाॅ. जयंत यादव जिला मलेरिया अधिकारी, डाॅ. कल्पित अग्रवाल पैथाॅलाॅजिस्ट जिला चिकित्सालय दतिया, डाॅ. के.के. अमरया दंतरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दतिया, डाॅ. राहुल चउदा चिकित्सा अधिकारी पीएचसी सोनागिर, डाॅ. गौरव गुर्जर एमओटीसी दतिया को शामिल किया गया है। परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर यह दल सीधे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया को जांच प्रतिवेदन सौंपेगा।

 

Share This News Social Media

More From Author

7 लाख कीमत के सोने चांदी जेवरात के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग जगहों पर चोरी करने वाले दो शांतिर चोर गिरफ्तार

सचिव ग्राम पंचायत उचिया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *