दतिया विकास खण्ड में बनाये गए 71 परीक्षा केंद्र लिटिल फ्लावर स्कूल आफ एक्सीलेंस अशासकीय विधालय का नीरज श्रीवास्तव जनशिक्षक ने किया अनुवीक्षण परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित पाई गई परीक्षा केंद्र पर पांचवी कक्षा में गणित विषय में कुल परीक्षार्थी 169 उपस्थित 165 अनुपस्थित 04 इसी प्रकार कक्षा आठवीं में गणित विषय में कुल नामंकित परीक्षार्थी 64 उपस्थित 62 अनुपस्थित 02। परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सही संचालित पाई गई ।अनुवीक्षण के दौरान मौनी पस्तोर केन्द्र अध्यक्ष एवं घनश्याम पाठक सहायक केंद्र अध्यक्ष,विनय मोर पर्यवेक्षक आकांक्षा रावत पर्यवेक्षक दीपा पांडेय पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहेंl
