अपूर्ण गौ शालाओं की जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल ने की समीक्षा। अपूर्ण पड़ी गौ शालाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश। बड़गोर की प्रभारी पंचायत सचिव प्रीति पाठक और जीआरएस सुरेन्द्र जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी। प्रभारी पंचायत सचिव और रोजगार सहायक से तीन दिवस में मांगा जवाब। कार्य में रुचि नहीं लेने पर बड़गोर सरपंच को भी जारी हुआ धारा 40 का नोटिस। बैठक में दतिया, सेबड़ा, भांडेर के जनपद सीईओ के अलावा पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और उपयंत्री और तकनीकी अधिकारी रहे मौजूद।
