”सेफ क्लिक” अभियान के तहत सायबर अपराधो को लेकर जागरूक किया,1930 हेल्प लाइन की जानकारी दी गई

दतिया।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान के तहत दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सायबर जागरूकता अभियान का आयोजन कर स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओ एवं आम जनता एवं राहगीर को सार्वजनिक स्थानों पर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम द्वारा साइबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान के तहत थाना प्रभारी थरेट अनफ़ासुल हसन ने पुलिस टीम के साथ ग्राम परसोंदा गुर्जर में हनुमानजी के मंदिर पर चल रही रामलीला में श्रद्धालुओं को जागरूक किया, इस दौरान सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे।थाना भांडेर पुलिस ने बस स्टैंड भांडेर पर, थाना उनाव पुलिस ने सामुदायिक भवन उनाव में, थाना धीरपुरा पुलिस ने पंचायत भवन जुझारपुर में थाना चिरूला पुलिस ने आईटीआई कॉलेज गांधारी में, थाना जिगना पुलिस ने ग्राम सिकंदरा व ग्राम जौहरिया में थाना इंदरगढ़ पुलिस ने राज अकैडमी, आस्था अकेडमी, दांतरे कोचिंग सेंटर पर, थाना भगुवापुरा पुलिस ने ग्राम रामपुरा खुर्द में, थाना सेवढ़ा पुलिस ने सदर बाजार सेवढ़ा में, थाना गोदन पुलिस ने हनुमान मंदिर गोदन सरकार एवं गोदन में छात्र/छात्राओं, ग्रामीणों, महिलाओं, राहगीरों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत संबोधित करते हुए साइबर फ्रॉड बचाव के विभिन्न टिप्स की जानकारी दी। जिले के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में साइबर जागरूकता “सैफ क्लिक” अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया एवं सतर्क रहने के लिए टिप्स भी दिए एवं पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया। पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध रोकथाम पर सफलता की कहानी मध्यप्रदेश पुलिस की साइबर अपराध रोकथाम पर एक अधिकारी व कर्मचारी की कहानी आमजन के बीच साझा की गई।साइबर अपराधियों की विधियों और संदेहास्पद गतिविधियों को कैसे पहचानने इसकी जानकारी दी।महिलाओ को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए स्लोगन, एनीमेशन और वीडियो के माध्यम से समझाया।दतिया पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहें, किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, और ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस थाने या साइबर सेल में शिकायत करें।

Share This News Social Media

More From Author

पीजी कॉलेज दतिया में आईआईटी दिल्ली की आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स तथा फिनटेक की वर्कशॉप सम्पन्न कक्षाएं 6 जनवरी से शुरू।

हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियो को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा धर दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts