प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आईआईटी दिल्ली के आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स तथा फिनटेक सर्टिफिकेट कोर्सेज की दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गयी। जिसमें आई आई दिल्ली के विशेषज्ञ डा.राघवन द्वारा 3 जनवरी को कोर्स ओरिएंटेशन और 4 जनवरी को डा. सिद्धि जैन द्वारा छात्र छात्राओं को एल एम एस की ट्रेनिंग दी गई । इस कोर्स की नियमित कक्षाएं 6 जनवरी से प्रारंभ होगी । महविद्यालय में ए आई तथा फिनटेक कोर्स के नोडल अधिकारी डॉ एस आर लाहौरिया ने बताया किआईआईटी दिल्ली द्वारा संचालित इस कोर्स से पी जी कालेज दतिया के चयनित 16 विद्यार्थियों को आईआईटी के शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिलेगा।पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस दतिया में शुरू किये गए इस कोर्स की तीन दिन एआई तथा तीन दिन फिनटेक की आनलाइन इंटरेक्टिव पैनल पर कक्षायें लगेंगी। जिसमें विद्यार्थी सीधे आई आई टी दिल्ली के शिक्षकों से पढाये गए बिषय पर प्रश्न कर जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे। विद्यार्थियों को असाइनमेंट एवं प्रजेक्ट कार्य दिये जायेंगे जिन्हें एल एम एस पर लाॅग इन आई डी से सबमिट करना होगा। 15 दिन में किसी इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा एक गेस्ट लेक्चर भी दिया जायेगा। इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे इंफोसिस ,टेक महिंद्रा, डेलोइट, टी सी एस, पोलीगोन आदि में नौकरी के अवसर प्राप्त होगें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल ने बताया कि आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के हित में इन कक्षाओं के संचालन के लिए हाईस्पीड इंटरनेट तथा इंटरेक्टिव पैनल की समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध करायी गयीं हैं। इन कक्षाओं के सुचारू संचालन में डा के एस दादौरिया, कु रश्मि सिंह, कृष्ण कान्त कुशवाहा, नीलम यादव, दिनेश भोई, आशीष दीक्षित सहयोगी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।