थरेट थाना परिसर में रतनगढ़ मंदिर पैदा जा रहे श्रद्धालुओं थाना प्रभारी ने भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

दतिया।नर सेवा करना ही नारायण सेवा है,जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं,जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं। वे सच्चे मानव होते हैं। थरेट थाना परिसर में रतनगढ़ मंदिर पैदा जा रहे श्रद्धालुओं थाना प्रभारी अनफासुल हसन ने भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद,इसमें पुलिस कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन सहित सभी कर्मचारियों ने सहियोग किया। थाना प्रभारी व सभी पुलिस कर्मियों ने भंडारे में सेवा की। थाना प्रभारी ने बताया कि माता रतनगढ़ मंदिर की ओर पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।श्रद्धालुओं को भोजन व्यवस्था का लाभ मिला।हमें इस आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला।ऐसे आयोजन हमें धार्मिक और सामाजिक एकता बढ़ाने तथा सेवा और समर्पण की भावना बढ़ाने में मदद करते है।
उन्होंने कहा कि पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है।उन्होंने ने बताया कि पुलिस के लिए सिर्फ खाकी ही धर्म है।जो जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं,वे सच्चे समाजसेवी है।सभी धर्म पुलिस के लिए एक जैसे हैं।पुलिस हमेशा सर्व धर्म समभाव के साथ काम करती है। हम सभी धर्म जाति भूलकर अपनी खाकी का कर्तव्य निभाते हैं।उसके बाद व्यक्तिगत रूप से धर्म का पालन करते हैं।

More From Author

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

दतिया कोतवाली पुलिस ने अपहर्ता बालिका को दादर नगर हवेली से किया दस्तयाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *