Dr Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ. सिंह को गुरुवार शाम एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने अपनी सारी रैलियां और मीटिंग्स को रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स पहुंच गई हैं. वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी है.
Dr Manmohan Singh Death: उम्र संबंधी बीमारियों का चल रहा था इलाज, रात 9.51 बजे हुआ निधन