आज दिनांक 23.12.2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस दतिया में मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार केन बेतवा राष्ट्रीय लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में विजेता रहे प्रतिभागियों ने चित्रकला, रंगोली,एवं निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया
कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डी आर राहुल ने किया, कार्यक्रम के संयोजक रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ के. एस. दादोरिया के नेतृत्व एवं
संयोजकों के सफल निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी वर्मा द्वितीय स्थान वैशाली पटवा, एवं तृतीय स्थान कनिष्क अग्रवाल ने प्राप्त किया
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुचि विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर माही श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर साक्षी शाक्य रही।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रांजल सरवरिया ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर अंशिका गोस्वामी एवं तृतीय स्थान पर आकाश कुशवाह रहे । सभी विजेताओं को महाविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र एवं सील्ड प्रदान की गई। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को संभाग स्तर पर जाने का मौका मिलेगा।
इस कार्यक्रम में प्रो. एस. के. पांडेय, डॉ.इला द्विवेदी, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. ममता शर्मा, डॉ नाजिश शेख, डॉ.शैलेन्द्र पाठक, डॉ.रश्मि सिंह, डॉ नीलम सिंह, डॉ.निशा शंखवार, डॉ.अनुराधा समाधियां, डॉ.राहुल श्रीवास्तव, डॉ.कमलेश माथुर, डॉ.दीपिका दीक्षित, डॉ.पुनीत प्रताप पाण्डेय, डॉ.हेमा केन, डॉ.नीलम सिंह, डॉ.भगवान सिंह कुशवाह, डॉ . राकेश पाठक, डॉ.एम चंद्रशेखर, डॉ .योगेश यादव डॉ. अमिता यादव उपस्थित रहे।