दतिया में सिविल पुलिस ने एक बड़े जुए का खुलासा कर बडी कार्यवाही की है।जिसमे कुल 17 लाख सहित 27 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बनोरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 23 अक्टूबर की रात को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी बृजेंद्र कमरिया का घर उनाव रोड दतिया पर दविस देकर कुल 27 जुआरियो को घेराबंदी कर पकड़ा एवं 4 जुआरी मौके से भाग निकले। उक्त पड़े हुए जुआरियो में विनय प्रताप पुत्र राधाचरण गुर्जर निवासी ग्राम सकीं थाना समथर जिला झांसी, पंकज पुत्र पेज सिंह दांगी निवासी ग्राम दरियापुर, विजय पुत्र उत्तम डांगी निवासी बुंदेला कॉलोनी दतिया, इरफान पुत्र मुन्ना खान निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ़, आशु पुत्र मुन्ना खान निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ़, उमाशंकर पुत्र मुन्नीलाल सेन निवासी ग्राम जूनियर थाना इंदरगढ़, संदीप पुत्र कमल किशोर शर्मा निवासी हजीरा ग्वालियर, प्रदीप पुत्र मुन्ना लाल यादव निवासी ग्राम बिसनरी, धर्मेंद्र पुत्र मुन्नालाल साबरी रेलवे स्टेशन के पास अटेर रोड जिला भिंड, धीरेंद्र पुत्र रामवीर शर्मा निवासी चुनार फाटक दतिया,
अखिलेश पुत्र देवी शरण श्रीवास्तव निवासी पंचशील नगर दतिया, प्रकाश पुत्र दौलत राम सिंधी निवासी ठाकुर बाबा रोड डबरा, सज्जन पुत्र कौशल दांगी निवासी ग्राम सिधवारी, सत्यवीर पुत्र अखिलेश यादव निवासी हनुमानगढ़ी दतिया, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कैलाश नारायण रावत निवासी मानिकपुर कॉलोनी दतिया, बृजेंद्र पुत्र नवाब सिंह रावत निवासी ग्राम खीरका , कमल सिंह पुत्र राम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पहाड़ी, नीलू पुत्र प्रीतम सिंह यादव निवासी कामद रोड इंदरगढ़, सत्येंद्र पुत्र जगदीश शर्मा निवासी ग्राम बड़ोंनकला , सुरेंद्र पुत्र पर्वत यादव निवासी लक्ष्मणपुरा दतिया, इमरान उर्फ किट्टू खान पिता जमील खान निवासी झांसी, उमेश पुत्र मनोज तिवारी निवासी मतानपुर मोहल्ला इंदरगढ, आशु पुत्र दयाल गडरिया निवासी होलीपूरा दतिया, केशव पुत्र गिरवर सिंह यादव निवासी ग्राम हिनोतिया थाना सोनागिर, राहुल पुत्र सतीश गुप्ता निवासी अंदर बस्ती इंदरगढ़, शिवम पुत्र मीनू शर्मा निवासी बड़ोंनकला, मलखान पुत्र उत्तम सिंह यादव निवासी पंजाब नेशनल बैंक के पास दतिया अन्तराज्जीय जुआरी गिरफ्तार किए गए है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो चार पहिया गाड़ी, 8 मोटरसाइकिल,3 स्कूटी, 2,04,000/- नगदी,16 मोबाइल फोन कुल मशरुका17,84, 100 / -का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई एवं अन्य चार आरोपी मौके से फरार हो गए जिनमें नाम क्रमश रघु यादव निवासी उडीना, देवेंद्र यादव निवासी पलोथर, बृजेंद्र कमरिया निवासी गंजी के हनुमान जी उनाव रोड दतिया,शेखर कमरिया निवासी उनाव रोड दतिया शामिल है।उक्त भागे हुए चारों आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में उक्त एसडीओपी कार्रवाई प्रियंका मिश्रा, निरीक्षक सुनील वानोलिया थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं हमराह फोर्स प्रधान आरक्षण विनोद तिवारी, प्रधान आरक्षक शिवप्रकाश मिश्रा, आरक्षक रणवीर सिंह, आरक्षक मनोज जायसवाल,आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक केशव लिटोरिया, आरक्षक दिनेश कुशवाहा, आरक्षक सुनील कुशवाहा, आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक चालक उमेश,थाना कोतवाली के आरक्षक हेमंत प्रजापति, आरक्षक दीपक शुक्ला,आरक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक रविंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।