ग्वालियर के डाबरा सिटी थाना क्षेत्र के कमलेश्वर कॉलोनी में रहने वाले मुकेश नामदेव अपनी पत्नी अर्चना नामदेव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे जहां उन्होंने बताया की 2 महीने पहले 21 अगस्त को वह काम करने घर से बाहर गए हुए थे और उनकी पत्नी मायके गई थी तभी उनकी 19 साल की बेटी भूमि नामदेव उर्फ गुनगुन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मुकेश और उनकी पत्नी के आरोप है कि भूमि B.Tech की तैयारी कर रही थी उसी के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले युवक शाश्वत गौतम और कोचिंग की एक छात्रा उसे बार-बार कॉल कर के परेशान किया करते थे जिन्होंने कुछ समय पहले गुनगुन का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और उसको ब्लैकमेल कर रहे थे मुकेश का आरोप हैं की पुलिस ने घटना के समय भूमि का मोबाइल और लैपटॉप जप्त कर लिया था लेकिन 2 महीने से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की दंपति की मांग है। की भूमि के मोबाइल और लैपटॉप की जांच कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिसकी शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों दंपति को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वही एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि घटना के समय भूमि के मोबाइल और लैपटॉप जप्त किया है जिसकी जांच की जा रही है एक युवक पर दंपति ने आरोप लगाया है जो की जयपुर रीवा का रहने वाला है उसको नोटिस दिया है उससे पूछताछ कर घटना में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
You May Also Like
Posted in
Uncategorized
Hello world!
Posted by
newsrahi_2evp7j
More From Author
Posted in
दतिया
दतिया कोतवाली पुलिस ने अपहर्ता बालिका को दादर नगर हवेली से किया दस्तयाब
Posted by
News Rahi
Posted in
दतिया
दतिया कोतवाली पुलिस ने अपहर्ता बालिका को दादर नगर हवेली से किया दस्तयाब
Posted by
News Rahi