दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी पुलिस अधिकारी, सभी थाना एवं चौकी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तार से विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि महिला विरूद्ध अपराध में आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण किया जाए।इस दौरान जिले में पुलिस द्वारा चलाए जाने वाले विशेष अभियानों के दौरान की गई कार्यवही, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात, अपराध की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए चर्चा की गई। थाना प्रभारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में चोरी, वाहन चोरी, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को तत्परता से पकड़ कर प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सांयकालीन व रात्रि गश्त प्रभावी ढंग से करें।माँ रतनगढ़ माता पर दीपावली की दौज पर आयोजित होने वाले भव्य मेला की सुरक्षा व्ययस्था, पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सुलभ आवागमन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, आगामी त्यौहारों के मददेनजर सड़कों पर नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाए। बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से विस्फोाटक सामग्री, फटाके विक्रय करने वाले लोगों की धरपकड़ तेज कर उनके खिलाफ विस्फो्टक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।अपराध परीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, सभी अनुभाग के एसडीओपी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
