राजस्थान&जयपुर के ज्वाला माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन उमड़ी भीड़

जयपुर.

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जोबनेर कस्बे में स्थित पहाड़ी पर बने ज्वाला माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देशभर से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे हैं, जहां भक्ति का माहौल चरम पर है।नवरात्रि के मौके पर ज्वाला माता मंदिर में आज अखंड दीप और आरती हुई।

इस दौरान भक्त उपवास रखते हुए माता से अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना कर रहे हैं। वहीं नवरात्रि के दौरान भक्तों की सेवा के लिए मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही, ध्वज लहराते हुए भक्त जागरण में माता की भक्ति में लीन हो गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जोबनेर ज्वाला माता मंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गए हैं। मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।ऐसे इसलिए ताकि भक्तों को दर्शन करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

Share This News Social Media

More From Author

राजस्थान&चित्तौड़गढ़ में महिलाओं से अभद्रता पर मारपीट से आहत नशेड़ी ने खुद का गला काटा

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 9 वें सीजन का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts