राजस्थान&केकड़ी के थाने से पुलिस वाहन ले भागा सिरफिरा युवक

केकड़ी.

मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक केकड़ी थाने से पुलिस की डायल 112 जीप लेकर भाग गया। काफी छानबीन के बाद पुलिस को गाड़ी वापस मिली। युवक के परिजनों बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसके चलते उसने यह हरकत की। केकड़ी पुलिस थाने से कल दोपहर एक सिरफिरा युवक आपातकालीन सेवाओं में काम आने वाली डायल 112 जीप को भगा ले गया।

थाना परिसर से गाड़ी गायब होने का काफी देर तक तो पुलिस को पता ही नहीं चला लेकिन बाद में माजरा समझ आते ही हड़कंप मच गया और गाड़ी खोजने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थाना परिसर में घुसे एक सिरफिरे युवक ने  पुलिसकर्मियों से पूछा कि उसे पुलिसकर्मी बनना है, इसके लिए उसे क्या करना पडे़गा। पुलिसकर्मियों ने उसे वहां भगा दिया। कुछ देर बाद युवक वापस थाने में आया और वहां खडे़ पुलिस की डायल 112 जीप लेकर वहां से रफू चक्कर हो गया। गाड़ी गायब होने का पता चलते ही थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने कई टीमों में बंटकर इलाके में हर तरफ खोज शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने यह गाड़ी सावर रोड़ पर ग्राम गुलगांव के आसपास ढूंढ ली, साथ ही गाड़ी भगाकर ले जाने वाले युवक को भी पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक के मंदबुद्धि व मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात सामने आई। यह भी पता चला कि यह युवक महेंद्र देवासी जोधपुर का रहने वाला है और पिछले आठ माह से घर से गायब था। वहां के थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। गाड़ी मिलने के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों का पता लगाकर उनसे संपर्क किया और केकड़ी बुलाकर और युवक को उन्हें सुपुर्द किया।

More From Author

राजस्थान&शाहपुरा में बेवाण पर पत्थरबाजी के विरोध में कल हिन्दूओं का होगा महापड़ाव

शिमला के बाद अब कुल्लू में भी हिंदूवादी संगठनों ने एक मस्जिद को अवैध बताते हुए ध्वस्त करने की मांग उठा दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *