हरियाणा में आचार संहिता के दौरान पुलिस ने एक दिन में 3 गाड़ियों से 85 हजार रुपये किये बरामद

 कुरुक्षेत्र

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के तहत प्रशासन की सख्ती बढ़ती जा रही है। इसी क्रम कुरुक्षेत्र में गुरुवार को नाका बंदी के दौरान एक गाड़ी से 85 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई, जिसे जांच टीम ने जब्त कर लिया। इस मामले में कार चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई के लिए नकदी को इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया गया।

यह घटना कुरुक्षेत्र के नए बस अड्डे के पास की है, जहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजीव, एएसआई दीपक कुमार, और होमगार्ड सतीश कुमार की टीम ने वाहनों की जांच के दौरान इस नकदी को बरामद किया। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध नकदी, नशा और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त नाकेबंदी की जा रही है।

इससे पहले भी जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर वाहनों से नकदी बरामद की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह जांच चुनाव तक जारी रहेगी, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।

More From Author

हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन समेत 53 दवाए हैं, जोकि क्वालिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी हैं

मुंबई में आज और भारी बारिश की आशंका, स्कूल&कॉलेज बंद, अब तक 4 की मौत, किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *