जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में गिरी BSF जवानों की बस, तीन जवान बलिदान, दो दर्जन से अधिक घायल

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई। हादसे में तीन जवान बलिदान हो गए। वहीं दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए हैं।

ब्रेल वॉटरहेल इलाके में बस खाई में गिर गई। अधिकारी के मुताबिक, बस में बीएसएफ के 36 जवान भरे थे। सड़क से फिसलने के बाद बस खाई में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में बीएसएफ के तीन जवान बलिदान हो गए। जबकि दो दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच में जुट गई है। 

Share This News Social Media

More From Author

मंडी में अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई, अवैध रूप से न‍ि‍र्माणाधीन मस्जिद का ब‍िजली का कनेक्‍शन काटा

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के दौरान अपराधियों का बोलबाला, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *