दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है, रेस्क्यू के अंतर्गत जिला दतिया के हिनोतिया गांव में भारी-बाढ़ निर्माण की स्थिति उत्पन्न होने की थाना सिनावल पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हिनोतिया में 6 चरवाहों महुअर नदी में बाढ़ आने से फंस गए हैं। तत्काल पुलिस अधीक्षक दतिया को सूचित कर पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा राहत एवं बचाव कार्य हेतु एसडीओपी बड़ौनी के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी सिनावल एवं एसडीआरएफ की टीम का गठन किया गया,मौके पर मेजर समीर एसडीआरएफ बल एवं थाना प्रभारी सिनावल की टीम ग्राम हिनोतिया महुअर नदी के पास पहुंची जहां पर महुअर नदी में फसे चरवाहे नकुल यादव, होशियार यादव, बल्ली सोलंकी, मोहित गोस्वामी को नदी से सकुशल बाहर निकल गया, जिसमें एसडीआरफ का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला एवं थाना प्रभारी सिनावल अरविंद सिंह भदौरिया एवं अपनी टीम के साथ एसडीआरएफ मेजर समीर एवं हमराह थाना सिनावल फोर्स की अहम भूमिका रही।