बेंगलुरु स्थित एफडब्ल्यूडीए ने स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक विमान की पहली सफल उड़ान की घोषणा की

बेंगलुरु
 बेंगलुरु स्थित ‘फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस’ (एफडब्ल्यूडीए) कंपनी ने स्वदेशी मानवरहित बमवर्षक विमान ‘एफडब्ल्यूडी 200बी’ की पहली सफल उड़ान की  घोषणा की।एफडब्ल्यूडीए के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुहास तेजस्कंद ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ‘मीडियम एल्टीट्यूड (15,000 फीट) लॉन्ग एंड्यूरेंस’(मेल) वाले मानवरहित हवाई यान(यूएवी) के रूप में वर्गीकृत एफडब्ल्यूडी 200बी निगरानी के लिए आवश्यक ‘ऑप्टिकल पेलोड’ और हवाई हमलों एवं बमबारी के लिए मिसाइल जैसे हथियारों से लैस है।

उन्होंने कहा, ‘‘विमान का वायुगतिकी डिजाइन, एयरफ्रेम, प्रणोदन प्रणाली, नियंत्रण प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिकी सभी भारत में एफडब्ल्यूडीए की अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई में बनाए गए हैं, जो 1.5 एकड़ भूमि पर निर्मित 12,000 वर्ग फुट में फैली है और इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बेंगलुरु में स्थित है।’’

कंपनी ने बताया कि एफडब्ल्यूडी- 200बी के पंखों का फैलाव पांच मीटर और लंबाई 3.5 मीटर है। उड़ान भरते समय इसका अधिकतम भार 102 किलोग्राम हो सकता है और इसकी ‘पेलोड’ क्षमता 30 किलोग्राम है।

सुहास तेजस्कंद ने बताया कि यह 152 किलोमीटर प्रति घंटे की क्रूज गति से उड़ सकता है, जिसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केवल 300 मीटर रनवे की आवश्यकता है, जिससे यह छोटी हवाई पट्टियों से भी संचालित हो सकता है।

 

More From Author

विश्व बैंक ने 2024&25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 40 बेसिस पॉइंट बढ़ाते हुए अब 7 फीसदी कर दिया

भारत&ब्रुनेई व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *