उत्तराखंड में चार साल की छात्रा से गैंगरेप, 9 से 14 साल के तीन छात्रों ने अंजाम दी घटना

देहरादून
 उत्तराखंड के सितारगंज में एक चार वर्षीय मासूम से तीन नाबालिग ने सामुहिक दुष्कर्म किया है। मासूम से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी नाबालिग हैं और बच्ची के स्कूल में ही पढ़ते हैं। इनमें से एक आरोपी विशेष समुदाय का होने के चलते पुलिस-प्रशासन एहतियात बरत रहा है। बवाल की आशंका को देखते हुए एहतियातन क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई है।

इन तीनों आरोपियों की उम्र 9, 11 और 14 वर्ष की है। 14 वर्षीय आरोपी विशेष समुदाय का है और फिलहाल फरार है। अन्य दो आरोपियों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 4 साल की बेटी स्कूल गई थी। जहां उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ है। महिला ने पुलिस को बताया कि बच्ची सुबह आठ बजे स्कूल गई थी। जहां से दो-तीन घंटे के बाद रोती हुई घर आई। जब महिला ने उससे रोने की वजह पूछी तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने उसके निजी अंगों से छेड़खानी की है।

बच्ची का कराया गया मेडिकल

बच्ची की बात सुनकर उसकी मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला ने तत्काल कोतवाली में बच्ची से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया और मुकदमा दर्ज कर 9 और 11 वर्षीय दोनों नाबालिग आरोपियों को अपने संरक्षण में ले लिया जबकि 14 वर्षीय आरोपी फरार हो गया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि क्षेत्र में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को संरक्षण में लिया है, जबकि तीसरा नाबालिग आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है।

उत्तराखंड में बवाल बढ़ा

बता दें कि उत्तराखंड का चमोली जिला छेड़खानी के मामले को लेकर पिछले दो दिनों से सुलग रहा है। जिले में एक नाबालिग से विशेष समुदाय के नाई द्वारा छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आने के बाद से चमोली जिले के लोग आक्रोश में हैं।

चमोली जिले की यह आग श्रीनगर गढ़वाल तक भी पहुंची है और वहां भी धरने-प्रदर्शन हुए। वहीं अब मासूम बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक विशेष समुदाय के किशोर के शामिल होने से मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ने की आशंका है। इसको देखते हुए पुलिस ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Share This News Social Media

More From Author

भारत से 253788% बढ़ गया यूरोप को पेट्रोलियम का निर्यात , कौन करता है सबसे ज्यादा इम्पोर्ट

PM मोदी ब्रुनेई&सिंगापुर दौरे पर रवाना, सेमीकंडक्टर&हाइड्रोकार्बन पर हो सकती है डील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts