जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

श्रीनगर
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। दूसरी लिस्ट में पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को गांदरबल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।

इससे पहले सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने साथ में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 90 सीटों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा। पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरा चरण के तहत एक अक्टूबर को वोट डाले जाएगें। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
 

परंपरागत गांदरबल सीट से चुनाव लड़ेंगे उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए गांदरबल को उसका मजबूत गढ़ माना जाता है। इस निर्वाचन क्षेत्र से अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियां निर्वाचित हुई हैं – 1977 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला, 1983, 1987 और 1996 में उनके बेटे फारूक अब्दुल्ला तथा 2008 में उमर अब्दुल्ला निर्वाचित हुए थे।

2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर शेख इश्फाक जब्बार ने गांदरबल से जीत हासिल की थी। इससे पहले वे कांग्रेस के टिकट पर दो से अधिक चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी ने मंगलवार को 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है।

More From Author

के कविता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जमानत नहीं मिल सकती?, हाई कोर्ट पर क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट

पुणे के एक स्कूल में 10 साल की लड़की बातें सुन हर कोई शॉक रह गया, बच्ची ने बताई अपने साथ रेप की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *