मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आंध्र प्रदेश की एक 45 वर्षीय महिला लापता, बचाव अभियान जारी

नई दिल्ली
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आंध्र प्रदेश की एक 45 वर्षीय महिला लापता हो गई है। दरअसल, वह एक फुटपाथ पर चल रही थी, तभी अचानक जमीन ढह गई। इसके कारण वह फिसलते हुए सीवेज नाले में बह गई।

पति और बेटे की बची जान
महिला की पहचान चित्तूर जिले के अनिमिगनीपल्ले गांव की विजयलक्ष्मी के रूप में हुई है। वह फुटपाथ पर अपने पति और बेटे के साथ चल रही थी, तभी अचानक जमीन ढह गई। पति और बेटे तो गिरने से बच गए, लेकिन विजयलक्ष्मी फिसलकर सीवर में बह गई।

बचाव अभियान शुरू
कुआलालंपुर में नागरिक अधिकारियों द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया जो अभी भी जारी है। लगातार प्रयासों के बावजूद, शनिवार शाम तक विजयलक्ष्मी का कोई पता नहीं चल पाया। बता दें कि विजयलक्ष्मी अपने बिजनेस के सिलसिले में अक्सर मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा करती थी।

बारीकी से रख रहे नजर
इस घटना के बाद, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश नॉन-रेजिडेंट तेलुगु (एपीएनआरटी) सोसाइटी के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि तलाशी अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जाए। मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) नारा लोकेश के साथ मुख्यमंत्री स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।

More From Author

शेख हसीना की बढ़ेगी मुश्किलें, हत्या को लेकर 4 और केस दर्ज

केंद्र सरकार के बाद अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने भी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *